मैं बहुत खुश हूं. नयी क्लास में पहला दिन बहुत अच्छा रहा. दो नये दोस्त बनाये आज मैंने. मुझे पता है, मनीष और सुहान से मेरी दोस्ती लंबी चलने वाली है.
मैथ्स की एक एक्सरसाइज़ करायी. यह तो पिछले साल वाला रिवीजन था. चुटकियों में कर दिये मैंने सारे सवाल. घर में बाकी काम निपटा दिया.
अंग्रेजी और हिंदी में तो नयी टीचर ने नाम पूछने में ही सारा वक्त लगा दिया. लेकिन एक बात कहनी होगी कि हमारी क्लास टीचर ने पहले दिन खासतौर पर मुझे हक्काबक्का कर दिया. वे कितनी गंभीर होकर एक-एक चीज़ को समझाती हैं. वह हमें मैथ्स यानि गणित पढ़ा रही हैं.
मेरी बहन प्रिया अभी पहली क्लास में है, मगर दिमाग मेरे जितना रखती है. उसे कुछ खास काम-वाम मिला नहीं. वह तो बस सैर-सपाटा करके स्कूल से लौटी है.
अब मैं आपसे रोज यहीं मिलने की कोशिश करूंगा. कुछ अपनी कहूंगा, कुछ आपकी सुनूंगा.
आपको मेरा नमस्ते,
मनू (क्लास-4).
Join us on FACEBOOK >>
SCHOOL DIARIES : पहला दिन
Reviewed by Harminder Singh Chahal
on
April 07, 2016
Rating: